निदेशक का संदेश

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की स्थापना 1986 में अपराध और अपराधियों की सूचना के संग्रह के रूप में टंडन समिति की राष्ट्रीय पुलिस कमीशन (1977-1981) तथा गृह मंत्रालय की टॉस्क फोर्स (1985) को दी गई सिफारिशों के आधार पर की गई थी

जिससे कि खोजकर्ताओं को अपराध एवं अपराधियों से जो़ड़ने में सहायता मिल सके। तदनुसार, वर्ष 2009 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क & सिस्टम (सीसीटीएनएस) परियोजना की देख-रेख, समन्वय तथा अमल में लाने

पूरा संदेश पढ़ें